Thursday , January 29 2026 7:11 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान खान को लेकर फिल्म बनाएंगे आनंद एल राय!

सलमान खान को लेकर फिल्म बनाएंगे आनंद एल राय!


बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार आनंद एल राय इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। खबरें हैं कि आनंद एल राय दबंग स्टार सलमान खान को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। आनंद एल राय ने सलमान खान को लेकर फिल्म जीरो बनाने की प्लानिंग की थी लेकिन बात नहीं बन सकी। बाद में ‘जीरो’ में शाहरुख खान ने काम किया। अभी तक आनंद एल राय ने सलमान खान के साथ एक भी फिल्म नहीं की है।
आनंद एल राय सलमान को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि आनंद एल राय अपनी अगली फिल्म के लिए सलमान को साइन करना चाहते हैं। इस फिल्म को वह भूषण कुमार के साथ मिलकर बना रहे हैं।
आनंद और भूषण मिलकर जो फिल्म बना रहे हैं उसमें वह सलमान को लेने का मन बना रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान इस फिल्म के लिए मानते हैं या नहीं क्योंकि अब सलमान फिल्मों को लेकर काफी चूज़ी हो गए हैं।