Sunday , February 1 2026 7:46 AM
Home / Sports / AUS v PAK मैच में शाहीन अफरीदी को नहीं दिखी बॉल, फैंस ने लिखा- पी रखी है क्या

AUS v PAK मैच में शाहीन अफरीदी को नहीं दिखी बॉल, फैंस ने लिखा- पी रखी है क्या


पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ऑस्ट्रेलिया के साथ एडिलेड के मैदान पर खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट में अपनी कमजोर फील्डिंग के कारण खूब ट्रोल हुए। शाहीन ने एक बार तो गेंद को ठोककर मारकर बाऊंड्री के पार पहुंचा दिया तो दूसरी बार उन्हें डेेविड वार्नर की मारी गई शॉर्ट ही नहीं दिखी। वहीं, शाहीन की इस कमजोर फील्डिंग के कारण सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई। कईयों ने शाहीद के लिए पी रखी है… क्या जैसे कमैंट किए।
पहले देखें शाहीन की कमजोर फील्डिंग दिखाती कुछ वीडियोज-

बता दें कि एडिलेड टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पाकिस्तान गेंदबाजों की खूब खबर ली। पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले वार्नर ने इस टेस्ट में भी शानदार शतक लगाया। वार्नर के साथ लाबुशाने भी 126 रन बनाकर नाबाद है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्टे्रलिया ने 302 रन बना लिए हैं।