
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में यह चलन सा बन गया है कि जब भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो वह विवादों में घिर जाती है। सलमान की हालिया फिल्म ‘दबंग 3′ विवाद के केंद्र में आ गई है क्योंकि कुछ हिंदू संगठनों ने इसके टाइटल गीत ‘हुड़ हुड़ दबंग’ में एक सीन को लेकर आपत्ति जताई है। गाने के एक सीन में भगवाधारी कुछ साधुओं को गिटार बजाते दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस सीन से नाराज दिखे और जल्द ही ट्विटर पर ‘‘बायकॉट दबंग 3” ट्रेंड करने लगा। सलमान ने शनिवार को फिल्म के गीत ‘मुन्ना बदनाम’ के लांच के मौके पर इस विवाद को लेकर कहा, ‘‘हर बार जब भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो हमेशा उसे लेकर कुछ न कुछ विवाद खड़ा हो जाता है।
कम से कम यह तो माना गया कि यह बड़ी फिल्म है, जिसके लिए मैं खुश हूं।” ‘मुन्ना बदनाम’ गाने में सलमान ‘लवयात्री’ की एक्ट्रेस वरीना हुसैन के साथ दिखेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने वरीना के साथ फिल्म की, जिनकी फिल्म के नाम को लेकर विवाद हो गया, जिसका अब समाधान हो गया है। विवाद होते रहेंगे और उनका निपटारा भी होता रहेगा। मुझे नहीं लगता इस फिल्म (दबंग-3) में ऐसा कुछ है, जिससे विवाद हो सकता है।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website