Wednesday , October 15 2025 3:26 AM
Home / Off- Beat / टिकटॉक ने बदली लंदन की युवती की जिंदगी

टिकटॉक ने बदली लंदन की युवती की जिंदगी


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किसी व्यक्ति की जिंदगी किस कदर बदल सकता है, इसका उदाहरण 23 वर्षीय होली हॉर्न के नाम से दिया जा सकता है। होली हॉर्न के टिकटॉक पर कुल 1.6 करोड प्रशंसक हैं। वह इतनी विख्यात हो चुकी है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए अंगरक्षक रखती है और उसकी मां ने अब नौकरी भी छोड़ दी है। होली हॉर्न जो ब्रिटेन की बड़ी सुपरस्टार बन चुकी हैं। आकर्षक होंठ, चौड़ी भूरी आंखें और मेनिक्योर किए हुए नाखूनों के साथ वह अपने सिर को कैमरे की ओर झुकाकर सीटी बजाती है तो प्रशंसक दीवाने हो जाते हैं।

उसका टिकटॉक वीडियो 15 सेकंड में ही समाप्त हो जाता है, लेकिन लोगों के बीच इसकी अपील चौंकाने वाली है। इस छोटी सी वीडियो क्लिप को 7.72 करोड़ बार देखा जा चुका है, जो पिछले साल टिकटॉक पर अपलोड किया गया था।

मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, बीबीसी के ’स्ट्रिक्टली कम डांसिंग’ के निर्माता अपने प्रति एपिसोड पर 1 करोड दर्शक ही जुटा पाते हैं। इस वीडियो ने इंटरनेट पर होली को एक अभूतपूर्व सुपरस्टारडम दिया है। उनकी इस सफलता पर जो सबसे ज्यादा खुश हैं, वह हैं उनकी मां जोडी।