
‘लक्ष्मी बम’ में अक्षय और ‘राधे’ में सलमान
अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ और सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ 2020 में ईद पर रिलीज होंगी। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए तैयार हैं। दोनों फिल्मों के टकराने पर हाल ही में अक्षय कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। अक्षय कुमार ने कहा, पहले मैं आया हूं लेकिन कोई भी आ सकता है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। ईद का दिन है दो फिल्में आ सकती हैं, क्यों नहीं आ सकती साथ में?
बता दें कि रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ पहले 2020 में ईद पर रिलीज होने वाली थी लेकिन सलमान खान से फिल्म की टकराव को देखते हुए इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया। सूर्यवंशी में भी अक्षय कुमार हैं।
सलमान खान अपनी टीम के साथ फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को 2020 में ईद पर रिलीज को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के प्रड्यूसर्स ने फिल्म को ईद पर रिलीज करने की घोषणा की। इसके बाद सलमान खान ने भी अपनी फिल्म को ईद पर रिलीज करने की घोषणा की।
‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा विलन के रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार में होंगे। फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा करेंगे। वहीं अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ को राघव लॉरेंस डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट हॉरर मूवी ‘कंचना’ के हिंदी रीमेक है। राघव ने ही ‘कंचना’ में अहम रोल प्ले किया था। फिल्म में कियारा आडवाणी भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website