Sunday , February 1 2026 9:31 AM
Home / Sports / फिटनेस मॉडल जेलीन ने पूरा किया चेयर चैलेंज, मर्दों के लिए असंभव है ऐसा करना

फिटनेस मॉडल जेलीन ने पूरा किया चेयर चैलेंज, मर्दों के लिए असंभव है ऐसा करना


अपनी छरहरी काया के लिए दुनिया भर में मशहूर फिटनेस मॉडल जेलीन ओजेडा ओचोआ ने आखिरकार चेयर चैलेंज आसानी से पूरा कर सबको चौका दिया। अमरीका की 22 साल की फिटनेस मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह अपने पुरुष साथी के साथ चैलेंज लेते हुए दिखाई दे रही है। चैलेंज में जेलीन आसानी से कुर्सी उठाती हुई दिख रही है जबकि उनके पुरुष साथी इस कार्य में असफल हो जाते हैं।
जेलीन ने वीडियो के साथ कैप्शन दी है- जेसन के साथ चेयर चैलेंज ट्राई कर रही हूं। इसे महिलाएं कर सकती हैं जबकि पुरुष नहीं। इसे अपने घर पर ट्राई करे आप देखेंगे। देखें वीडियो-