Tuesday , December 23 2025 8:03 AM
Home / News / इस VIDEO को देखकर एक पल के लिए घबरा जाएंगे आप, अचानक खिड़की से निकलकर रेलिंग पर चलने लगी बच्ची

इस VIDEO को देखकर एक पल के लिए घबरा जाएंगे आप, अचानक खिड़की से निकलकर रेलिंग पर चलने लगी बच्ची


सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी सी बच्ची होटल की तीसरी मंजिल पर खिड़की से बाहर निकल कर रेलिंग पर चलते हुए दिखाई दे रही है। यह वीडियो स्पेन के एक आइलैंड है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्ची होटल की चौथी मंजिल की खिड़की से बाहर निकल कर पतली सी रेलिंग पर चलते हुए नजर आ रही है। बच्ची खिड़की से निकल कर रेलिंग पर चलते हुए पहले बालकनी तक जाती है और फिर मुड़ कर भागते हुए खिड़की की तरफ वापस आ जाती है। इस वीडियो को जेर डिक्सॉन नाम के रेडियो प्रड्यूसर ने शेयर किया है। वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स लापरवाही बरतने के लिए बच्ची के मां बाप की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।