Wednesday , November 19 2025 9:51 AM
Home / Uncategorized / शख्स को पॉपकॉर्न खाना पड़ा भारी, ओपन हार्ट सर्जरी के बाद बची जान

शख्स को पॉपकॉर्न खाना पड़ा भारी, ओपन हार्ट सर्जरी के बाद बची जान


ब्रिटेन में रहने वाले एक व्यक्ति को पॉपकॉर्न खाना भारी पड़ गया। यहां पॉपकॉर्न खाने के बाद एडम मार्टिन (41) के दांत में खतरनाक इंफेक्शन हो गया जिससे उनकी जान को खतरा हो गया था। बहुत से उपकरणों के इस्तेमाल के बाद भी एडम के दांत में फंसा हुआ पॉपकॉर्न नहीं निकल रहा था इसके बाद उनकी ओपन हार्ट सर्जरी तक करनी पड़ गई थी।
जानकारी के अनुसार एडम के पिछले दांत में सितंबर के महीन में पॉपकॉर्न अटक गया था जिसको निकालने के लिए एडम ने पेन, टूथपिक, तार और कील तक का इस्तेमाल किया जिससे उन्हें इन्फेकेशन हो गया। पॉपकॉर्न हटाने के चक्कर में उन्होंने अपने जबड़े को नुकसान पहुंचाया। जबड़े का इंफेक्शन बाद में दिल तक पहुंच गया और उन्हें ओपन हार्ट सर्जरी करानी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एडम को रात को पसीने आना, बेचैनी और सिर दर्द की शिकायत रहने लगी थी।

जब सुधार महसूस नहीं हुआ तो एडम अस्पताल गए जिसके बाद मालूम चला कि उनके दिल तक इंफेक्शन से नुकसान पहुंचा है। एडम मार्टिन की खुशकिस्मती थी कि डॉक्टरों ने उनकी जान बचा ली। डॉक्टरों ने एडम के दिल की सर्जरी की, जिसके बाद उनको राहत मिली। डेली मेल को एडम ने बताया, “मैं मौत के दरवाजे पर था, किस्मत से मेरी जान बच गई। मैं जिंदगी में कभी पॉपकॉर्न नहीं खाऊंगा।”