Sunday , February 1 2026 9:31 AM
Home / Sports / बेन लाफलिन ने अपनी ही गेंद पर डाइव लगाकर एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, VIDEO

बेन लाफलिन ने अपनी ही गेंद पर डाइव लगाकर एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, VIDEO


गेंदबाज के पास बेहद कम समय होता है कि वह गेंद डालने के बाद रिएक्ट कर सके। हालांकि बिग बैश लीग में बेन लाफलिन द्वारा अपनी ही गेंद पर पकड़े कैच ने बल्लेबाज और दर्शकों सभी को हैरान कर दिया। गुरुवार को होबार्ट हरिकेन्स और ब्रिसबेन हीट के बीच खेले गए मैच में ये बेहतरीन कैच देखने को मिला और ये सारा वाक्य कैमरे में कैद हो गया।

होबार्ट हरिकेंस के क्लाइव रोज ने 17वें ओवर में 4 गेंदों पर चार रन बनाए और बड़ा शाॅट लगाना चाह रहे थे। लेकिन ब्रिसबेन हीट के गेंदबाज लाफलिन ने स्लो गेंद फेंक दी। स्लो गेंद पर रोज ने शाॅट लगाने की कोशिश की लेकिन लाफलिन ने शानदार डाइव लगाकर दाएं हाथ से शानदार कैच लपक लिया। लाफलिन ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसमें से एक विकेट डेविड मिलर का भी था।
हरिकेंस ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 126 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी के बाद भी टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। हरिकेंस के कप्तान मैथ्यू वेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वापसी की और 61 रन के साथ टाॅस स्कोरर रहे जबकि अन्य कोई खिलाड़ी प्रभावी इनिंग नहीं खेल पाया। वहीं ब्रिस्बेन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट गंवाकर 18.2 ओवर में 131 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।