
रेसलर से अभिनेता बने ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन सिंगल कैमरा कॉमेडी सीरीज ‘यंग रॉक’ में नजर आएंगे, जो उनकी जिंदगी से प्रेरित है। ‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, हालांकि शो जॉनसन के ‘शुरुआती वर्षो’ पर केंद्रित होगा लेकिन वह हर एपिसोड में नजर आएंगे।
विंटर टेलीविजन क्रिटिक्स एसोसिएशन प्रेस टूर में शनिवार को इसकी घोषणा हुई। एनबीसी ने ‘यंग रॉक’ के 11 एपिसोड का ऑर्डर दिया है।
‘यंग रॉक’ की रिलीज की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website