Thursday , January 29 2026 8:58 AM
Home / Entertainment / Bollywood / दीया मिर्जा का पीछा करता था एक लड़का, ऐक्‍ट्रेस ने ऐसे चखाया मजा

दीया मिर्जा का पीछा करता था एक लड़का, ऐक्‍ट्रेस ने ऐसे चखाया मजा


ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपने जीवन का वह किस्सा याद किया जब एक स्टॉकर ने उनका पीछा किया था। वह एक एनजीओ के प्रोग्राम में बोल रही थीं, उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें इस बारे में डरना नहीं चाहिए बल्कि मुकाबला करना चाहिए।
ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा फिल्म बड़े पर्दे से भले गायब हों लेकिन वह सोशल कॉजेज से भी जुड़ी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने उन दिनों को याद किया जाब उनका सामना स्टॉकर से हुआ था। वह बच्चों के एक एनजीओ सेव द चिल्ड्रेन के प्रोग्राम में बोल रही थीं। इसकी वह ब्रैंड ऐंबेसडर भी हैं।

हैदराबाद में स्टॉकर करता था पीछा

दीया ने बताया, ‘जब मैं छोटी थी और हैदराबाद में अपने घर में रहती थी तब मैंने भी एक स्टॉकर का सामना किया था। मैं जब गुस्से में उसका नाम पूछा। उस वक्त उस लड़के के पास कोई जवाब नहीं था। किसी को भी ऐसे लोगों से घबराने या इनके बारे में किसी को बताने से डरना नहीं चाहिए। इसमें कोई शर्म की बात नहीं है। यह उस समस्या को खत्म करने की क्षमता के साथ हमें सशक्त बनाता है और इससे एक बड़ा बदलाव भी आता है। इस तरह की चीजें बंद होनी चाहिए।’
दीया मिर्जा का नाम आते ही बारिश में खड़ी ‘रहना है तेरे दिल में’ वाली लड़की की इमेज सामने आ जाती है। बॉलिवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस दीया का आज (9 दिसंबर) को जन्मदिन है। यहां जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स…
जर्मन पिता, बंगाली मां और हिंदू से की शादी
दीया मिर्जा जर्मन पिता और बंगाली मां की बेटी हैं और उनको बड़ा किया मुस्लिम स्टेप फादर ने। उन्होंने एक हिंदू से शादी की थी जिनका नाम है साहिल संघा और शादी के 11 साल बाद दोनों अलग हो चुके हैं।
आसान नहीं था बचपन
दीया का बचपन आसान नहीं रहा। वह चार साल की थीं जब उनके माता-पिता का तलाक हो गया। उनके मां-बाप ने अलग-अलग लोगों से शादी कर ली थी। 9 साल की उम्र में उनके पहले पिता की मौत हो गई थी। दीया बताती हैं कि का उनके दूसरे पिता से काफी अटैचमेंट था क्योंकि उन्होंने कभी पहले पिता की जगह लेने की कोशिश नहीं की। दीया मिर्जा ने सरनेम उनके स्टेपफादर से ही लिया है।
छोटी उम्र से ही अचीवर
कठिनाइयां होने के बाद छोटी उम्र से ही वह अचीवर रही हैं और महज 18 साल की थीं जब मिस एशिया पैसिफिक बन गई थीं। दीया बताती हैं कि उन्होंने इस बारे में कभी सोचा भी नहीं था। उनकी एक फैमिली फ्रेंड ने फोन करके मिस इंडिया के ऑडिशंस के बारे में बताया था, इसके बाद वह गई थीं।
16 साल की उम्र से ही कर रही हैं काम
दीया बताती हैं कि उन्हें सिलेक्शन के बाद कॉल आया और उन्हें रहने, खाने और ट्रैवल के पैसे देने थे। जो उन्होंने अपनी कमाई से दिए थे। बता दें कि दीया 16 साल की उम्र से ही एक मल्टीमीडिया कंपनी में काम कर रही थीं क्योंकि उनको उन्हें एक जोड़ी शूज पसंद आ गए थे। उनकी मां ने ये शूज दिलाने से मना कर दिया था। गुस्से में दीया ने पढ़ाई के साथ नौकरी कर ली और अपनी मां को चैलेंज किया कि वह 18 की होकर कार खरीद लेंगी और 21 का होकर घर।
लड़के से पीछा छुड़ाने के लिए छोड़ा था शहर
मिस इंडिया के लिए दीया को मुंबई जाना था और उनकी मां तैयार नहीं थीं। इसके लिए उनके पिता ने उनकी मां को समझाया था। दरअसल दीया के पीछे उस वक्त एक लड़का पड़ा था। वह उनके पीछे पागल था। उनका अफेयर नहीं था पर दीया को लगता था कि वह उससे शादी करेंगी। लड़का उम्र में काफी बड़ा था। उनके पिता ने मां को समझाया कि इस सिचुशन से निकालने का सही तरीका है कि उन्हें बाहर भेज दिया जाए।
दीया मिर्जा ने पूरा किया चैलेंज
इत्तेफाक की बात है कि दीया मिर्जा ने 21 साल की उम्र में घर खरीद लिया था और इसके बाहर नेमप्लेट लगवाई जिसमें मिर्जा लिखा था।
बच्चों के शोषण पर जताया दुख
दीया का मानना है कि सुरक्षा सिर्फ कानूनी मुद्दा नहीं है। उन्हें लगता है कि इसकी जड़ें दिमाग में काफी गहराई तक हैं और इसमें पितृसत्तात्मकता का भी हाथ है। हिंसा का प्रदर्शन भी रेप की तरह भयानक रूप ले सकता है। दीया कहती हैं, ‘मैं यह जानकर निशब्द रह जाती हूं कि कैसे छोटे बच्चे भी घृणित हिंसा के शिकार हो जाते हैं।’