Thursday , January 29 2026 2:03 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अपनी अपकमिंग फिल्म में फॉरेस्ट ऑफिसर के किरदार में नज़र आएंगी विद्या बालन

अपनी अपकमिंग फिल्म में फॉरेस्ट ऑफिसर के किरदार में नज़र आएंगी विद्या बालन


बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस विद्या बालन काफी लबें समय से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। फैंस काफी वक्त से विद्या की फिल्म आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब लगता है कि विद्या के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। विद्या को लेकर खबरें आ रही हैं कि अपनी आने वाली फिल्म में वह फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार में नजर आएंगी।
इस फिल्म की कहानी मानव-वन्यजीव के बीच संघर्ष पर आधारित है। वहीं ऐसी भी खबरें आ रही हैं जिसमें यह बताया गया है कि इस फिल्म की कहानी महाराष्ट्र की बाघिन अवनि के आसपास घूमेगी जिसे मारे जाने को लेकर काफी विवाद हुआ था।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि विद्या एक वन्य अधिकारी का किरदार अदा कर रही हैं। अभी तक इस फिल्म को कोई नाम नहीं दिया गया है।