Saturday , March 15 2025 12:35 AM
Home / Off- Beat / सूखी जमीन पर डाले देसी अंडे, निकल आई सैंकड़ों मछलियां

सूखी जमीन पर डाले देसी अंडे, निकल आई सैंकड़ों मछलियां


“सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी-कभी ऐसे वीडियोज में सांप या अन्य जीव देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब से वायरल हुआ है जिसमें मछलियों को जमीन से निकालने की तरकीब दिखाई गई है।
दरअसल, टेक्निक टूल्स के नाम से वायरल इस वीडियो में दिखाया गया है कि जमीन पर पानी के पास स्थित एक बिल में पहले थोड़ा पानी डाला गया इसके बाद की देशी अंडे के एक घोल को भी डाल दिया जाता है। बिल में पानी के बाद जब उसमें कुछ अंडे डाले गए तो पहले उसमें झाग निकलना शुरू हुआ और इसके बाद धीर-धीरे बिल से हलचल होने लगी। देखते ही देखते बिल से मछलियां निकलनी शुरू हो गईं।

जैसे ही पहली मछली उस बिल से निकली, उसे शख्स ने दबोच लिया। इसके बाद बिल से कई मछलियां निकलीं और एक-एक करके उस शख्स ने उन्हें इकठ्ठा कर लिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर इसे करीब 27 लाख लोग देख चुके हैं। दिलचस्प यह भी है कि इस शख्स ने और भी ऐसे कई वीडियो बनाए हैं जिसमें सांप ही नहीं और भी जीवों को बाहर निकालने की तरकीब बताई गई है ।