Thursday , January 29 2026 5:24 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘बिग बुल’ से अभिषेक बच्चन का न्यू लुक वायरल

‘बिग बुल’ से अभिषेक बच्चन का न्यू लुक वायरल


एक्टर अभिषेक बच्चन की स्टारर फिल्म ‘बिग बुल’ का न्यू लुक रिलीज हो गया है। एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। फैंस को पोस्टर में अभिषेक का ये लुक खूब पसंद आ रहा है।
वायरल पोस्टर में अभिषेक स्टॉक ब्रोकर हरशद मेहता के लुक में दिखाई दे रहे है। पोस्टर के नए लुक में एक्टर ने ग्रे कोटपैंट में नजर आ रहे हैं और चेहरे पर गॉग्लस लगाए हुए है। पोस्टर की तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, बिग बुल 23 अक्टूबर को पर्दे पर रिलीज होने जा रही हैं।
काम की बात करें तो फिल्म का डायरेक्शन कूकी गुलाटी ने किया है। फिल्म में अभिषेक को बिग बुल के किरदार में नजर आएंगे, जो भारत को बेचने के सपने देखते हैं। फिल्म में अभिषेक के अलावा एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भी अहम किरदार में शामिल हैं।