महंगाई के मुद्दे पर घिरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर अब पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने असेंबली में चर्चा के दौरान उन पर जमकर निशाना साथा। महंगाई के मुद्दे पर हो रही चर्चा के दौरान भुट्टो ने इमरान को छोटा आदमी तक कह डाला। पाकिस्तान की पत्रकार नाइला इनायत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें बिलावल भुट्टो कह रहे हैं, इमरान खान की पूरी राजनीति किसी आईएसआई प्रमुख की इच्छा पर आधारित है।
वीडियो में बिलावल कह रहे हैं, ‘वह (इमरान खान) पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री जिनकी पूरी राजनीति लोगों की ताकत पर आधारित थी… जिनका नाम आज भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है… इमरान खान जैसा छोटा आदमी इसे कैसे बर्दाश्त कर सकता है।’ नाइला ने लिखा, भुट्टो ने इमरान को छोटा आदमी इसलिए कहा क्योंकि उन्होंने बेनजीर भुट्टो की तस्वीर हटाई और बेनजीर इंकम सपोर्ट प्रोग्राम का नाम बदला है।
Bilawal Bhutto: "Imran Khan's entire politics is based on the blessings of one ISI chief or another." Calls Imran a "chota adami" for removing BB's photo and renaming the Benazir Income Support Program. pic.twitter.com/8x2fEsuQ1h
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) February 11, 2020