Saturday , March 15 2025 4:55 AM
Home / News / पाकिस्तान असेंबली में बिलावल ने इमरान को कहा ‘छोटा आदमी’ मच गया बवाल (देखें वीडियो)

पाकिस्तान असेंबली में बिलावल ने इमरान को कहा ‘छोटा आदमी’ मच गया बवाल (देखें वीडियो)


महंगाई के मुद्दे पर घिरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर अब पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने असेंबली में चर्चा के दौरान उन पर जमकर निशाना साथा। महंगाई के मुद्दे पर हो रही चर्चा के दौरान भुट्टो ने इमरान को छोटा आदमी तक कह डाला। पाकिस्तान की पत्रकार नाइला इनायत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें बिलावल भुट्टो कह रहे हैं, इमरान खान की पूरी राजनीति किसी आईएसआई प्रमुख की इच्छा पर आधारित है।
वीडियो में बिलावल कह रहे हैं, ‘वह (इमरान खान) पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री जिनकी पूरी राजनीति लोगों की ताकत पर आधारित थी… जिनका नाम आज भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है… इमरान खान जैसा छोटा आदमी इसे कैसे बर्दाश्त कर सकता है।’ नाइला ने लिखा, भुट्टो ने इमरान को छोटा आदमी इसलिए कहा क्योंकि उन्होंने बेनजीर भुट्टो की तस्वीर हटाई और बेनजीर इंकम सपोर्ट प्रोग्राम का नाम बदला है।