अमेरिका में पोल डांस करते वक्त एक स्ट्रिपर (कपड़े उतारकर डांस करने वाली डांसर) 20 फुट ऊंचे पोल से नीचे आ गिरी। मामला का टेक्सास का है जहां जीनिया स्काई नाम की इस डांसर ने इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी अपना डांस व अदाओं का जलवा जारी रखा। घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जीनिया के जबड़े में गंभीर चोट आई है और कुछ दांत भी टूटे हैं। साथ ही उनके घुटनों में भी चोट आई है।
सोशल मीडिया पर उनके पोल से गिरने के विडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और जीनिया के ठीक होने की कामना कर रहे हैं। घटना के बाद जीनिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉस्पिटल से अपनी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे शुभचिंतकों का शुक्रिया। मेरे जबड़े में चोट आई है और फिलहाल मैं बोल नहीं पा रही हूं, इसलिए कम से कम कॉल करें। फोन भी ज्यादा नहीं चला रही हूं इसलिए सबके मेसेजेस का रिप्लाई करना मुश्किल है, मगर मैं सभी के मेसेजेस देख रही हूं।’