Saturday , March 15 2025 4:49 AM
Home / Off- Beat / कोरोना वायरस से पीड़ित 87 साल के बुजुर्ग कपल का प्यार देख भर आएंगी आंखें

कोरोना वायरस से पीड़ित 87 साल के बुजुर्ग कपल का प्यार देख भर आएंगी आंखें


सोशल मीडिया पर चीनके बुजुर्ग दंपति का एक वीडियो वायरल हो रहा है है। इस वीडियो को देख हर किसी की आंखों में आंसू निकल आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि 87 वर्षीय बुजुर्ग करोना वायरस पीड़ित पत्नी को खाना और पानी दे रहा है। खास बात यह है कि वह खुद भी इस वायरस से संक्रमित है। ट्विटर पर इस वीडियो को पीपुल्स डेली चाइना ने शेयर किया है।
इस वीडियो को 12 फरवरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया व एक कैप्शन लिखा मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा। कोरोना वायरस से पीड़ित यह शख्स इंफ्यूजर बोटल के साथ कोरोना वायरस से पीड़ित अपनी पत्नी से मिलने पहुंचा था। पत्नी से मिलने के बाद उसने अपने हाथों से उसे खाना खिलाया। पत्नी से मुलाकात के दौरान उसने कहा, उम्मीद है तुम जल्दी ठीक हो जाओगी।
इस पोस्ट को अब तक दो लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 669 री-ट्वीट हुए हैं। इस वीडियो को शेयर करने वाले एक यूजर ने लिखा, यह सच्चा प्यार है।हम उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करताहैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं ये सब देखकर हैरान हूं, भगवान उनकी मदद करे।