Thursday , January 29 2026 5:25 PM
Home / Entertainment / Bollywood / रणवीर संग शादी की अफवाहों पर आलिया ने तोड़ी चुप्पी ‘ऐसी बातें सुनकर आती है हंसी’

रणवीर संग शादी की अफवाहों पर आलिया ने तोड़ी चुप्पी ‘ऐसी बातें सुनकर आती है हंसी’


एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणवीर कपूर अकसर अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। बीते कुछ दिनों पहले खबर थी कि दोनों दिसंबर में शादी कर रहे हैं। हाल ही में आलिया ने इस बात पर चुप्पी तोडी हैं। आलिया ने रणवीर संग शादी की अफवाहों पर खुलासा किया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, ”मुझे नही पता अब कौन सी अफवाह उड़ रही है, हर हफ्ते में शादी की कोई न कोई नई डेट सामने आ जाती है, ऐसी बातों पर मुझे हंसी आती हैं।”
काम की बात करें तो आलिया इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मस्त्र’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में एक्ट्रेस रणवीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
इन दोनों के अलावा फिल्म में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय नजर आएंगे। आयन मुखर्जी निर्देशित फिल्म 4 दिसबंर को रिलीज होगी।