Thursday , January 29 2026 6:56 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘मिमी’ के सेट से कृति की तस्वीर वायरल, सीढ़ियों पर बैठ फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

‘मिमी’ के सेट से कृति की तस्वीर वायरल, सीढ़ियों पर बैठ फ्लॉन्ट किया बेबी बंप


एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों फिल्म ‘मिमी’ की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से कृति की तस्वीर सामने आई है, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फैंस एक्ट्रेस के लुक को खूब पसंद कर रहे हैं।
कृति की यह तस्वीर उनके एक फैन पेज ने शेयर की है। वायरल तस्वीर में उनका बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा है और एक्ट्रेस कैजुअल लुक में सीढ़ियों पर बैठी दिखाई दे रही हैं।
खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस ने इस फिल्म में इस किरदार के लिए 15 किलो वज़न बढ़ाया हैं। लक्ष्मन उतेकर की डायरेक्शनल फिल्म में कृति सेरोगेट मदर का किरदार निभाएंगी।
ये फिल्म साल 2011 में आई मराठी फिल्म ‘माला आई व्हायचंय’ की रीमेक बताई जा रही है। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।