Saturday , March 15 2025 4:53 AM
Home / Off- Beat / डेथ एनिवर्सरी पर बनाया ‘लाश का केक’, बड़े चाव से काटकर खा गए लोग (Watch video)
Death Anniversary Cake.

अब यही देखना बाकी रह गया।।Death Anniversary Cake Cutting Ceremony..

Posted by Zegot media on Tuesday, February 4, 2020

डेथ एनिवर्सरी पर बनाया ‘लाश का केक’, बड़े चाव से काटकर खा गए लोग (Watch video)


दुनिया में कईं ऐसे देश हैं जहां लोगों की जिंदगी जीने के तरीके से लेकर मरने तक के रिवाज सभी धर्मों में अलग हैं। ऐसे ही अनोखे रिवाज का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें डेथ एनिवर्सरी के मौके पर ‘एक व्यक्ति’ जैसा दिखने वाले केक को कुछ लोग बड़े चाव से काट कर खा रहे हैं। यह वीडियो स्पेन का बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ बच्चे केक खा रहे हैं। जो एक शख्स के शरीर की तरह बना हुआ है। बच्चों के केक खाते वक्त एक फोटोग्राफर मौके की तस्वीर भी क्लिक कर रहा है। इतना ही नहीं केक को सर्व करने के लिए वेटर भी मौजूद हैं। पहली नजर में ये वीडियो रुह कंपा देने के लिए काफी है, लेकिन जैसे ही आप इसे ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि वह किसी व्यक्ति की लाश नहीं बल्कि एक केक है जिसे बड़े ही कमाल के तरीके से उसे बनाया गया है। उस केक को इस तरीके से सजाया गया है कि वह किसी मरे हुए व्यक्ति से कम नहीं लग रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।