Friday , January 30 2026 1:57 AM
Home / Entertainment / Bollywood / कटरीना कैफ के वाइट गाउन की कीमत जान मुंह खुला का खुला रह जाएगा

कटरीना कैफ के वाइट गाउन की कीमत जान मुंह खुला का खुला रह जाएगा


कटरीना कैफ ऐक्टिंग के साथ ही अब ऑफिशली बिजनसवुमन भी बन चुकी हैं। यह सिलेब्रिटी अपनी छवि के अनुसार अपने स्टाइल को भी हमेशा टिप-टॉप रखती है फिर इसके लिए उन्हें चाहे कितनी ही महंगी ड्रेस क्यों न लेनी पड़े। अब आप कटरीना के वाइट गाउन को ही ले लीजिए, जिसे उन्होंने कुछ दिन पहले एक अवॉर्ड शो में पहना था। इसकी कीमत इतनी है कि आप आराम से दुबई घूमकर वापस भी आ जाएंगे और तब भी काफी पैसा बच जाएगा।

Alex Perry का है गाउन
कटरीना कैफ का यह गाउन फेमस ऑस्ट्रेलियन फैशन डिजाइनर एलेक्स पेरी के कलेक्शन में से चुना गया है। इस गाउन के फ्रंट में डीप वी नेक डिजाइन है तो वहीं ओवरऑल प्लीट्स लुक दिया गया है। ड्रेस में वन साइड थाई हाई स्लिट भी है जो उसके बोल्ड एलिमेंट को और बढ़ाती दिखी।

ओह भाईसाहब! इतने महंगे ईयररिंग्स कि आ जाएं तीन Ferrari
गाउन की स्लीव्स को खास लुक देते हुए इसे बलून स्लीव्स लुक दिया गया है, जिसमें रिस्ट पार्ट पर बटन्ड कफ बनाए गए हैं। यह स्लीव्स को जगह पर बनाए रखने में मदद करता है।
प्राइस
अब बात करें प्राइस की तो एलेक्स पेरी की ऑफिशल वेबसाइट पर यह गाउन ऑस्ट्रेलियन डॉलर में 2,700.00 की कीमत का दिखाया गया है। इस कॉस्ट को अगर भारतीय मुद्रा में बदला जाए तो यह 1,28,497.54 रुपये होती है।

कटरीना का लाखों का गाउन

यह वाइट गाउन साइज 4 से लेकर साइज 14 तक में वेबसाइट पर से लिया जा सकता है। वहीं इसका वॉशिंग मेथड सिर्फ ड्राई क्लीन लिखा गया है, ताकि फैब्रिक की क्वॉलिटी बनाई रखी जा सके।