Friday , January 30 2026 1:55 AM
Home / Entertainment / Bollywood / MeToo: रेप और जबरन ओरल सेक्स के मामले में प्रड्यूसर हार्वी वीन्सटीन दोषी करार

MeToo: रेप और जबरन ओरल सेक्स के मामले में प्रड्यूसर हार्वी वीन्सटीन दोषी करार


हॉलिवुड के मशहूर प्रड्यूसर हार्वी वीन्सटीन पर यौन शोषण और रेप के आरोप लगने के बाद हॉलिवुड में मीटू मूवमेंट की शुरुआत हुई थी। हार्वी पर कई बड़ी हिरोइनों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। अब इन आरोपों में से कुछ में हार्वी दोषी पाए गए हैं। इन अपराधों के लिए हार्वी को अधिकतम उम्रकैद की सजा हो सकती है।
मशहूर हॉलिवुड प्रड्यूसर हार्वी वीन्स्टीन पर कई हॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस और उनकी सहयोगियों ने जबरन सेक्स करने या छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। हॉलिवुड में शुरू हुए इस मीटू मूवमेंट में कई महिलाओं ने सनसनीखेज खुलासे किए थे। सोमवार को न्यू यॉर्क की एक कोर्ट ने वीन्सटीन को रेप और एक यौन शोषण के आरोप में दोषी पाया है। पिछले 2 सालों से हार्वी पर लगे इन आरोपों की जांच की जा रही थी।
क्या था आरोप?
67 साल के वीन्सटीन पर जिन आरोपों में दोषी पाया गया है, उनके लिए संभव है कि उन्हें उम्र कैद की सजा हो। हार्वी वीन्सटीन की एक प्रॉडक्शन असिस्टेंट ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने साल 2006 में जबरन ओरल सेक्स करने पर मजबूर किया था। इसके अलावा एक उभरती हुई अभिनेत्री ने हार्वी पर साल 2013 में मैनहैटन के एक होटल में रेप करने का आरोप भी लगाया था।
हार्वी वीनस्टीन के बाद हॉलिवुड की ये हस्‍त‍ियां भी हो जाएंगी बेपर्दा?
हार्वी वीनस्टीन..वह शख्स जिस पर यौन शोषण और कास्टिंग काउच के लगे आरोपों के बाद दुनियाभर में #MeToo मूवमेंट शुरू हुई। इस मामले में वीनस्टीन का ट्रायल शुरू हो चुका है। लेकिन उनके अलावा कई और हॉलिवुड हस्तियां रही हैं जिन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे। एक नजर ऐसी ही हस्तियों पर:
​निक कार्टर
पॉप्युलर बैंड ‘बैकस्ट्रीट बॉयज’ के सिंगर निक कार्टर पर अमेरिकन सिंगर मेलिसा ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक लंबा चौड़ा ब्लॉग लिखा था और बताया था कि जब वह 18 साल की थीं तो निक कार्टर ने उनका रेप किया था।
​मॉर्गन फ्रीमैन
हॉलिवुड के सुपरस्टार मॉर्गन फ्रीमैन, जिनकी फिल्म ‘ऑलमाइटी’ को हिंदी में ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ नाम से बनाया गया, उन पर भी यौन शोषण का आरोप लगा। मामला साल 2018 में खुलकर सामने आया। रिपोर्ट्स के अनुसार, 8 महिलाओं ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विनर मॉर्गन फ्रीमैन पर गलत तरीके से छूने और अश्लील कॉमेंट करने का आरोप लगाया था।
​सिल्वेस्टर स्टेलॉन
‘रॉकी’ फेम मशहूर हॉलिवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन भी कभी सेक्स स्कैंडल में फंसेगे, किसी ने सोचा भी नहीं होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सुपरस्टार पर साल 1986 में एक लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। हालांकि बाद में स्टार ने उन आरोपों का खंडन किया था।
​चार्ली शीन
‘स्पिन सिटी’ फेम और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विनर चार्ली शीन भी यौन उत्पीड़न के आरोपों का शिकार हो चुके हैं। उन पर कनाडाई ऐक्टर कोरी हेम (Corey Hem) ने रेप करने का आरोप लगाया था। चार्ली ने इन आरोपों को नकार दिया था। हालांकि अब Corey Hem इस दुनिया में नहीं हैं। 2010 में उनका निधन हो गया।
​ऑलिवर स्टोन
पॉप्युलर अमेरिकन फिल्ममेकर और राइटर ऑलिवर स्टोन पर अमेरीकन ऐक्ट्रेस और डायरेक्टर मेलिसा गिलबर्ट (Melissa Gilbert) ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। मेलिसा के मुताबिक, ऑलिवर ने उन्हें सेक्स से संबंधित ऐसा सीन करने को दिया था कि वह रोने लगी थीं।
​केविन स्पेसी
ऑस्कर विनर हॉलिवुड स्टार और सिंगर केविन स्पेसी पर एक किशोर ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। बाद में केविन ने इन आरोपों से इनकार कर दिया था। हालांकि फिर माफी मांगते हुए कहा था कि उन्हें ऐसी कोई घटना याद नहीं।
​जॉन ट्रेवोल्टा
मशहूर अमेरिकन ऐक्टर, सिंगर और डांसर जॉन ट्रेवोल्टा पर मसाज करने वाले एक व्यक्ति ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2000 में जॉन ने कैलिफोर्निया के एक होटेल में मसाज कर रहे शख्स पर अश्लील कॉमेंट किए और गलत तरीके से छुआ। लेकिन जॉन ने इस आरोप को खारिज किया और इसे झूठ बताया।
ब्रैट रैटनर
मशहूर प्रड्यूसर और फिल्ममेकर ब्रैट रैटनर पर 1 या 2 नहीं बल्कि 6 महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप लगा था। इनमें हॉलिवुड की 2 पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेस भी शामिल बताई गईं।
कई बड़ी हिरोइनों ने लगाए आरोप
हार्वी वीन्सटीन की सजा की घोषणा आने वाली तारीख को की जाएगी। बता दें कि हॉलिवुड की कई ऐक्ट्रेसेस ने हार्वी पर रेप या यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इन हिरोइनों में जेसिका बार्थ, एवा ग्रीन, सलमा हायेक, ऐंजिलिना जोली, ऐश्ली जूड, उमा थरमन जैसी बड़ी ऐक्ट्रेसेस शामिल हैं।