Saturday , March 15 2025 4:57 AM
Home / Sports / राशिद खान ने अपने अंदाज में लगाया हेलीकाप्टर शॉट, देखें हैरान करने वाला वीडियो

राशिद खान ने अपने अंदाज में लगाया हेलीकाप्टर शॉट, देखें हैरान करने वाला वीडियो


पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान क्रिकेट की दुनिया में स्टार के रूप में उभर कर सामने आए हैं। उनकी गेंदबाजी ने उन्हें विश्व भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का मौका दिया है जबकि वह बल्ले से भी कमाल दिखाने में पीछे नहीं हटते। ऐसा ही कुछ हाल ही के मैच में हुआ जब राशिद खान ने रिवर्स हेलीकाप्टर शाॅट खेलकर सभी हो हैरान कर दिया।

राशिद खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक गेंदबाज को पीछे की तरफ शाॅट लगाते हुए नजर आए और ये एक सिक्स था। ये शाॅट ऐसा ही था जैसे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का हेलीकाप्टर शाॅट है हालांकि इस दौरान गेंद आगे की तरफ ना जाते हुए पीछे की तरफ गई। इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
गौर हो कि राशिद 29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिखाई देंगे। इस दौरान वह सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से चौके छक्के लगाते नजर आएंगे और इस दौरान टीम की नजर दूसरे आईपीएल खिताब पर होगी। राशिद 2017 में हैदराबाद से जुड़े थे और तब से टीम के साथ ही हैं। तीन में से 2 बार हैदराबाद चौथे और 2018 में रनर-अप रह चुका है।