नई दिल्लीः थाईलैंड के सुरेन प्रांत की रहने वाली 56 साल की दोंगजे क एेसी महिला है, जिन्हें दुनिया के सबसे बड़े हाथाें वाली महिला कहा जाता है। उनके हाथ पिछले 50 वर्ष से बढ़ते चले जा रहे हैं। इन बढ़ते हुए हाथों की वजह से वह कभी स्कूल नहीं जा सकी और पिछले 20 वर्षों से वह घर से बाहर भी नहीं निकली है।
छोटी सी उम्र में ही उन्हें 3 बड़े ऑपरेशन से गुजरना पड़ा, लेकिन इसका कोई भी उपाय नहीं निकल पाया। तब डॉक्टरों ने इन्हें हाथ कटवाने की सलाह दी जिससे उन्होंने इंकार कर दिया। दोंगजे का कहना है कि उन्हें किसी मामूली से काम को करने में भी दर्द होता है। खाना बनाना, कपड़े धोना, कपड़े पहनना या फिर कंघी करना भी उनके लिए मुसीबत सा है। हांलाकि इसके बावजूद वह अपनी बहन के साथ एक दुकान चलती हैं।