
साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को मैदान पर चकमा देना जितना मुश्किल है उतना ही मुश्किल उनके घर में भी है। एबी जब ध्यानमग्न होकर अपनी किसी गतिविधि में व्यस्त थे तो उनकी पत्नी ने उनका यह वीडियो बना लिया। लेकिन एबी ने शानदार ढंग से अपनी जागरूकता दिखाई है।
दुनिया के ज्यादातर देशों में घातक कोरोना वायरस (कोविड- 19) के चलते लॉकडाउन जारी है। ऐसे में खेल जगत की तमाम हस्तियां भी अपने घरों में ही वक्त गुजार रहे हैं। दुनिया के नामचीन विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार एबी डिविलियर्स भी इन दिनों लॉकडाउन में ही अपना समय गुजार रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपनी मेडिटेशन एक्सरसाइड का खुलासा किया है, जिसका अभ्यास एबी बचपन से करते आ रहे हैं।
एबी डिविलियर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डिविलियर्स एक फर्श पर लेटकर एक गेंद से केचिंग प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। डिविलियर्स इस गेंद को बार-बार छत पर मार रहे हैं और फिर गेंद को लेटे-लेटे ही लपक रहे हैं।
जब एबी की पत्नी ने उन्हें इस खेल में ध्यानमग्न देखा तो चुपके से उनका यह वीडियो बना लिया। लेकिन जैसे ही डिविलियर्स को इसकी भनक पड़ी तो उन्होंने अपनी पत्नी को ही सरप्राइज कर दिया। एबी ने यह गेंद अपनी पत्नी के मोबाइल पर दे मारी, जिससे उनका यह वीडियो वहीं स्टॉप हो गया।
डिविलियर्स ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘शनिवार को इस बारिश वाली सुबह की यह धीमी शुरुआत थी।वह सोच रही थी कि वह मेरी बिना जानकारी के मेरा बोरिंग मेडिटेशन रूटीन रिकॉर्ड कर लेगी, लेकिन मेरे पास भी उसके लिए एक सरप्राइज था और इससे यह वीडियो वहीं रुक गया। जब मैं अपने बचपन से ही ऐसा कर रहा हूं यह मेरी सबसे फेवरिट चीज है। यह कोई लॉकडाउन एक्सरसाइज नहीं है। मैं इसे घंटों तक कर सकता हूं।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website