Sunday , February 1 2026 9:32 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ये घास भी बड़ी खास! पहले सलमान खान ने घोड़े के साथ खाई, अब उसे अपने सिर पर रखकर खिलाई
View this post on Instagram

Breakfast with my love...

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

ये घास भी बड़ी खास! पहले सलमान खान ने घोड़े के साथ खाई, अब उसे अपने सिर पर रखकर खिलाई


सलमान खान इस समय अपने फार्म हाउस पर हैं और वहीं रुके हुए हैं। जब से देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई है तब से वह वहीं हैं। सलमान खान ने अपने फार्म हाउस से अपने घोड़े के साथ के विडियो शेयर किए हैं।
देश जब कोरोना वायरस के कारण विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है और मजदूर वर्ग के पास रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई। ऐसे में सलमान खान लगातार अपना हाथ मदद के लिए आगे बढ़ाए हुए हैं। पहले उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के खाते में रुपये ट्रांसफर किए और फिर भूखे मजदूरों के लिए ट्रकों में भर कर खाना भेजा। वहीं, दूसरी तरफ लॉकडाउन में अपने मनोरंजन का भी इंतजाम कर रहे हैं। पहले उन्होंने घोड़े के साथ घास खाई और अब अपने सिर पर रखकर खिलाई है।
सलमान खान ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें अपने घोड़े को घास खिला रहे हैं और साथ में खुद भी खा रहे हैं। वहीं, अब उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है। इसमें वह घोड़े को अपने सिर पर रखकर घास खिला रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कुछ देर घोड़े की सवारी की और फिर उसे दुलारा। यहां देखे पूरा विडियोः
भतीजे निर्वान खान के साथ वीडियो किया था शेयर
बता दें कि सलमान खान ने हाल ही में अपने फार्म हाउस से एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह भाई सोहेल खान के बेटे निर्वान खान के साथ नजर आ रहे थे। वीडियो में सलमान ने कहा था कि वह तीन हफ्तों से अपने परिवार से दूर हैं और डर गए हैं।
सलमान खान ने मजदूरों की मदद
सलमान खान ने बीते मंगलवार को उन्‍होंने फेडरेशन की ओर से भेजे गए 16000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। इसके अलावा वह आगे मई महीने में 19000 मजदूरों के अकाउंट में 5 करोड़ 70 लाख रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया है। इस तरह दो महीनों तक वह मजदूरों का खर्च उठाएंगे और कुल 10 करोड़ 50 लाख रुपये की मदद करेंगे।