Wednesday , January 15 2025 10:22 PM
Home / News / पोकेमोन गो बनी लोगों की जान की दुश्मन

पोकेमोन गो बनी लोगों की जान की दुश्मन

13
टोक्यो: ‘पोकेमोन गो’गेम खेलने का जुनून किस कदर लोगों पर चढा है, इसकी बानगी एक बार फिर जापान में देखने को मिली, जहां एक ट्रक चालक ने इस गेम को खेलते हुए ड्राइविंग करते समय 2 लोगों को कुचल दिया, जिनमें से एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया ।

टोकुशिमा प्रीफेक्चरल पुलिस ने बताया कि गत शाम हुई इस दुर्घटना के बाद लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए गिरफ्तार किए गए ट्रक चालक ने कहा कि उसका ध्यान भटक गया था । उन्होंने कहा, ट्रक चालक अब भी हिरासत में है । अभी मुकदमा चलाने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है । लोकेशन आधारित गेम पोकेमोन गो को बनाने वाली कंपनी निआंटिक के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें दुर्घटना की जानकारी है । प्रवक्ता ने कहा कि इस महीने उन्होंने पोकेमोन गो में एक फीचर जोड़ा है जिसमें जब इसकी स्पीड बढ़ाई जाएगी तो वह यूजर से वाहन न चलाने की पुष्टि करेगा । गौरतलब है कि दुनियाभर में तेजी से लोकप्रिय हुए इस गेम के कारण हुए कई हादसों की खबरें सामने आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *