Tuesday , December 23 2025 10:19 PM
Home / News / पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, थानेदार को धमकाया

पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, थानेदार को धमकाया


कोरोना महासंकट में एक तरफ जहां इसराईल में हजारों लोगों ने सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन किया वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी खुद नियमों की धज्जियां उड़ाते देखे गए।यहीं नहीं इसका विरोध करने करने पर वह पुलिस को धमकाते हुए भी नजर आए। कुरैशी की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा । उनकी लापरवाही का यह नमूना मुलतान में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों का जायजा लेते हुए देखने को मिला । इस दौरान उनके साथ लोगों का बड़ा हुजूम मौजूद था। ऐसे लग रहा था जैसे कुरैशी किसी चुनाव का प्रचार कर रहे हों।
वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ से घिरे कुरैशी ने थाना प्रभारी को डांटते हुए कहा, ‘काम करना है करो नहीं करना न करो, लेकिन बदतमीजी मत करो, तुम्हारा आईजी भी आया तो थाने से पकड़ कर ले जाऊंगा।’ कुरैशी ने इस दौरान फेस पर मास्क तो लगा रखा था लेकिन गलव्ज नहीं पहने थे। बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं । यहां संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर 7000 से अधिक हो गई है व 128 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
पाकिस्तान में 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है लेकिन कई उद्योगों को नो-रिस्क सूची में डालकर खोल दिया गया है। वहीं, मस्जिदों में भी नियमित नमाज की अनुमति दी गई है जिसमें जमावड़े पर रोक नहीं होगी। रमजान के दौरान जुमे की नमाज और शाम की नमाज के वक्त भी लोगों का जमावड़ा लगेगा जिसकी घोषणा खुद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने मौलवियों से बातचीत के बाद की है।