Sunday , February 1 2026 9:52 AM
Home / Sports / घरेलू हिंसा की खबरों से दुखी हैं शिखर धवन, पत्नी आयशा संग वीडियो के साथ शेयर किया मेसेज

घरेलू हिंसा की खबरों से दुखी हैं शिखर धवन, पत्नी आयशा संग वीडियो के साथ शेयर किया मेसेज


शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पत्नी आयशा संग सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वे पंच प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने साथ ही घरेलू हिंसा के खिलाफ मेसेज लिखा।
भारतीय स्टार ओपनर शिखर धवन लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की खबरों से आहत हैं। उन्होंने सोमवार को एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह अपनी पत्नी आयशा के साथ बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करते नजर आए। उन्होंने साथ ही कैप्शन में लिखा कि वह काफी दुखी हैं कि आज भी घरेलू हिंसा के मामले हो रहे हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जब मैं अपने परिवार के साथ समय बिताकर एंजॉय करता हूं, तो ऐसे में घरेलू हिंसा की खबरें सुनकर काफी निराश हो जाता हूं। दुनिया में अब भी घरेलू हिंसा हो रही है। हमें इसे खत्म करने करने की जरूरत है। एक प्यारी पार्टनरशिप को चुनिए और हिंसा को ना कहिए।’
जंप ओन हाउ यौ गेट तीस फ्री आमज़ॉन वाउचर मेक शुवर यौ हॅव बिलो डॉक्युमेंट्स रेडी इन डिजिटल फॉर्म इन युवर फोन सो अट थे टाइम ऑफ रेजिस्ट्रेशन यौ वी
47 सेकंड के इस वीडियो में भारतीय ओपनर अपनी पत्नी के साथ पंच प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह अपनी पत्नी आयशा और बेटे जोरावर को भी मदद कर रहे हैं।
कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियां अपने-अपने घर पर समय बिता रही हैं। कुछ क्रिकेटर सोशल मीडिया पर ही अपने फैंस से जुड़ रहे हैं और वीडियो-फोटो शेयर कर रहे हैं।