कोरोना वायरस से हो रही मौतों के कारण पूरी दुनिया दुखी है। इस बीच कोरोना नर्सों का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्यूर्टो रिको के एक अस्पताल की नर्सों का टिक टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो हो रहा है। इस वीडियो में नर्सों ने एक बैग लिया हुआ है जिसका इस्तेमाल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की लाश रखने के लिए किया जाता है।
इस टिक टॉक विडियो में नर्स बैग में एक ‘लाश’ लेकर नाचती हुई दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग इस वीडियो और नर्सों पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि यह यह लाश नकली थी और कोई व्यक्ति मरने का नाटक कर रहा था। इन नर्सों की भी पहचान नहीं हो पाई है। इस वीडियो को लोग घाना की उस कंपनी से मिलता-जुलता बता रहे हैं जो डांस करते हुए ताबूत लेकर जाती है। यही नहीं इससे जुड़े मीम्स भी काफी वायरल हो रखे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि अगर इन लोगों को इस तरह के मजाक पसंद हैं तो इसे अपने तक ही रखें। एक यूजर ने कहा कि आप अपने दोस्तों या अपने साथियों से बात कर सकते हैं लेकिन जिस बिल्डिंग में लोग मर रहे हैं वहां इस तरह का डांस अच्छा नहीं। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से 239,604 लोगों की मौत हो गई और 34 लाख मामले सामने आए हैं।
These nurse TikTok videos are the real pandemic
— Jesse Lee Peterson (@JLPtalk) April 29, 2020
pic.twitter.com/bPf7qya40B