
सलमान इन दिनों लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रहे हैं और फैंस से अपील कर रहे हैं कि वे घरों से बाहर न निकलें। वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं।
बॉलिवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में फैमिली मेंबर्स और दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वह आने वाले प्रॉजेक्ट्स के लिए अपनी बॉडी पर फोकस कर रहे हैं।
यही नहीं, सलमान लोगों को कोरोना वायरस को लेकर भी जागरूक कर रहे हैं और फैंस से अपील कर रहे हैं कि वे घरों से बाहर न निकलें। वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं।
ऐक्टर की पुरानी तस्वीरें वायरल
इस बीच ऐक्टर की कुछ पुरानी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इनमें वह वाइट टी-शर्ट, कैप और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं और काफी खुश दिख रहे हैं।
बॉडी फिटनेस पर ध्यान दे रहे सलमान
वर्कफ्रंट की बात करें तो लॉकडाउन खत्म होने के बाद सलमान ‘राधे’ की शूटिंग शुरू करेंगे जिसके अब क्लाइमैक्स सीन शूट होने हैं। इसके बाद ‘टाइगर’ के सीक्वल की भी बात चल रही है। यही वजह है कि सलमान अभी पूरी तरह से अपनी बॉडी पर ध्यान दे रहे हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website