
लॉकडाउन के बीच जरूरी चीजों के लिए काफी लोग परेशान हैं। ऐसी ही परेशानी तापसी पन्नू भी उठा रही हैं। दरअसल तापसी को एसी की सर्विस करानी है मगर कोई मैकेनिक नहीं मिल रहा है। इसलिए तापसी इसके लिए एक जुगाड़ निकालकर अपना एसी चला रही हैं।
कोरोना वायरस के कारण लगभग पूरी दुनिया में सबकुछ थम सा गया है। भारत में भी लगभग 2 महीने से लॉकडाउन चल रहा है और सभी बॉलिवुड सिलेब्रिटीज इस समय अपने घरों पर वक्त गुजार रहे हैं। लॉकडाउन में जैसे आम लोग कुछ परेशानियों का सामना कर रहे हैं वैसे ही बॉलिवुड सिलेब्स भी कर रहे हैं। इस लिस्ट में तापसी पन्नू का भी नाम जुड़ गया है। तापसी ने अपनी यह परेशानी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।
दरअसल तापसी पन्नू के रूम का एसी लीक कर रहा है और लॉकडाउन के कारण उन्हें कोई मैकेनिक नहीं मिल पा रहा है। अब इतनी गर्मी में बिना एसी के तो नहीं रहा जा सकता तो तापसी ने अपने ही तरीके से ‘जुगाड़’ की है और काम चला रही हैं। तापसी ने कपड़ों के कुछ टुकड़े बांध कर उन्हें एक बाल्टी में डाल दिया है जिससे पानी फैल नहीं रहा है और एक जगह इकट्ठा हो रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के तौर पर इस जुगाड़ का वीडियो शेयर किया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website