न्यूजीलैंड में एक अरसे से फंसे कोविड-19 के चलते हजारों भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर उभर कर सामने आई है | भारत सरकार के ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत भारत सरकार ने एयर इंडिया की वेबसाइट के हवाले से न्यूजीलैंड में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापसी की सेवा मुहैया कराने का फैसला लिया है|
एयर इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट 4 जून गुरुवार को नई दिल्ली से वेलिंगटन के लिए उड़ान भरेगी और वेलिंगटन से दिल्ली के लिए 7 जून रविवार 1.30 दोपहर बजे प्रस्थान करेगी|
जिस तरह न्यूजीलैंड में फंसे भारतीय इस फ्लाइट के जरिये स्वदेश वापसी कर सकेंगे, संभवत: उसी तरह भारत में फंसे कीवी भी इस फ्लाइट के माध्यम से न्यूजीलैंड वापस आ सकेंगे|
जैसा कि हम पहले भी अपने पाठकों को सूचित कर चुके हैं कि, स्वदेश वापसी की प्रक्रिया के लिए इंडियन हाई कमिशन की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कराना अनिवार्य है और फ्लाइट पकड़ने से पूर्व कोविड-19 के चलते कुछ आवश्यक मेडिकल हेल्थ क्लीयरेंस लेना भी आवश्यक है|
इंडियन हाई कमिशन वेलिंगटन के सूत्रों के अनुसार, दो हजार से ज्यादा भारतीय स्वदेश वापसी के लिए इंडियन हाई कमिशन की वेबसाइट पर स्वयं को रजिस्टर करा चुके हैं| अब वापसी की तारीख सुनिश्चित होने से निश्चित तौर पर इस प्रक्रिया में तेजी आएगी|
नोट: वर्तमान परिस्थितियों के चलते हैं उच्चायुक्त मुकेश परदेसी का स्वदेश वापसी के इच्छुक सभी भारतीयों से आग्रह है कि जल्दी से जल्दी स्वयं को इंडियन हाई कमिशन की वेबसाइट https://www.hciwellington.gov.in/ पर जाकर रजिस्टर करें और अपनी आपातकालीन परिस्थिति का विवरण दें ताकि उस पर फैसला लिया जा सके|
उच्चायुक्त का यह भी आग्रह है कि प्रत्येक भारतीय इंडियन हाई कमिशन के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/HighCommissionofIndiaNewZealand/ पर हो रहे रोजना के अपडेटों से अवगत होता रहे ताकि सूचना के अभाव में उसे अनावश्यक नुकसान न उठाना पड़े|
और जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://indianzxpress.com/indians-caught-in-emergency-situations-immediately-register-themselves-on-the-website-of-the-indian-high-commission-new-zealand-indian-high-commissioner-mr-muktesh-pardesi/