Saturday , May 10 2025 10:59 AM
Home / Entertainment / Bollywood / एक्टर तुषार कपूर बने पिता वायरल हुई बेटे की कुछ तस्वीरें

एक्टर तुषार कपूर बने पिता वायरल हुई बेटे की कुछ तस्वीरें

7
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर तुषार कपूर ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने फैंस को बेहद चौंक दिया क्योंकि कल तुषार आैर उनके बेटे लक्ष्य की पहली झलक इंटरनेट पर देखने को मिली हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। उनकी तस्वीरें उस समय ली गई जब वह अपने बेटे को लेकर बॉलकोनी में टहल रहे थे तब दोनों को कैमरे में कैद कर लिया गया।

आपको बता दें कि तुषार बॉलीवुड के पहले मेल एक्टर हैं जो 27 जून को सेरोगेसी के जरिेए एक बेटे के पिता बन गए और सिंगल पैरेंट की कतार में शामिल हो गए। इस मौके तुषार ने कहा, ‘‘मैं पिता बनने पर रोमांचित हूं। पिता बनने की इच्छा काफी दिनों से मेरे दिल और दिमाग में हिलोरें मार रही थी।” उन्होनें यह भी कहा कि ”लक्ष्य के बारे में मैं शब्दों में बया नहीं कर सकता हूं, अब वह मेरी जिंदगी में खुशी की बहुत बड़ी वजह है।’’

बाॅलीवुड एक्टर जीतेन्द्र कपूर भी अपने बेटे के इस कदम से बहुत उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि लक्ष्य का दादा बनकर वह खुशी महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *