
जावेद अख्तर (javed akhtar) को रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड (richard dawkins award) तर्कसंगत विचार, धर्मनिरपेक्षता और मानव विकास और मानवीय मूल्यों को अहमियत देने के चलते मिला है।
बॉलिवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर को रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। वह इस अवॉर्ड को पाने वाले पहले भारतीय हैं। जावेद अख्तर की पत्नी और ऐक्ट्रेस शबाना आजमी ने ट्वीट कर इस अवॉर्ड के बारे में जानकारी दी है।
क्या ऐसा काम कर दिया जिससे इन्हें ये अवार्ड मिला? हमें तो मालूम ही नहीं है। कितना खर्चा किया? या फिर बस बैठे बैठे ही थमा दिया है अवार्ड।
शबाना ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जावेद अख्तर ने रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड अपनी क्रिटिक्ल थिकिंग, धार्मिक जड़ता की स्क्रूटनी, मानव प्रगति और मानवतावादी मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए जीता है।’
बॉलिवुड सिलेब्स दे रहे बधाई
जावेद अख्तर को रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड तर्कसंगत विचार, धर्मनिरपेक्षता और मानव विकास और मानवीय मूल्यों को अहमियत देने के चलते मिला है। वहीं, बॉलिवुड सिलेब्स उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं।
2003 से दिया जा रहा रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड
बता दें कि रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड साल 2003 से दिया जा रहा है। यह उस व्यक्ति को दिया जाता है जो सर्वजनिक रूप से तर्कसंगत, धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों, और साइंटफिक ट्रथ को बनाए रखने की उद्दघोषणा करता है। इस अवॉर्ड को ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी में साइंस ऑफ पब्लिक अंडरस्टैडिंग के प्रेफेसर रिचर्ड डॉकिन्स के नाम पर दिया जाता है।
Home / Entertainment / Bollywood / रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बने जावेद अख्तर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website