Tuesday , December 23 2025 6:40 PM
Home / News / अमेरिका हिंसाः जॉर्ज फ्लॉयड की 6 साल की बेटी बोली- “पापा की मौत ने बदल दी दुनिया”

अमेरिका हिंसाः जॉर्ज फ्लॉयड की 6 साल की बेटी बोली- “पापा की मौत ने बदल दी दुनिया”


अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पूरी दुनिया में विरोध और प्रदर्शन हो रहे हैं। जॉर्ज मिनेपोलिस शहर के ही रहने वाले थे। फ्लॉयड की 25 मई को अमेरिका के मिनियापोलिस में तब मौत हो गई थी जब एक श्वेत पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन ने उसे जमीन पर गिराकर अपना घुटना उसकी गर्दन पर आठ मिनट से ज्यादा समय तक रखे रखा। इस दौरान 46 वर्षीय फ्लॉयड सांस लेने के लिये छटपटाता रहा।
जार्ज की मौत के बाद मिनेसोटा में पुलिस के लिए कानून बदल गया है। राज्य के मिनेपोलिस शहर की पुलिस अब किसी आरोपी को गर्दन से नहीं पकड़ सकेगी। इस पर बैन लगा दिया गया है। इन विरोध प्रदर्शनों के बीच जॉर्ज की 6 साल की बेटी गियाना का एक भावुक करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो पूर्व एनबीए प्लेयर स्टीफन जैक्सन के कंधे पर बैठी नजर आ रही है।
जैक्सन जॉर्ज के करीबी दोस्त हैं। वीडियो मिनेपोलिस में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान का है। इसमें गियाना कहती है- मेरे पापा (डैडी) ने दुनिया बदल दी। जैक्सन इसका समर्थन करते हैं। बहरहाल, अमेरिका में जॉर्ज को इंसाफ दिलाने के लिए प्रदर्शन जारी हैं। यहां कुछ तस्वीरें…. । लेकिन, उससे पहले नन्हीं गियाना का यह दिल छू लेने वाला वीडियो। जिसमें वो कहती है- पापा ने दुनिया बदल दी।
अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पूरी दुनिया में विरोध और प्रदर्शन हो रहे हैं। जॉर्ज मिनेपोलिस शहर के ही रहने वाले थे।