Thursday , January 29 2026 6:34 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सफेद बालों में दिखे आमिर खान, फादर्स डे पर बेटी इरा ने की तस्वीर पोस्ट

सफेद बालों में दिखे आमिर खान, फादर्स डे पर बेटी इरा ने की तस्वीर पोस्ट


बॉलिवु़ड ऐक्टर आमिर खान इस वक्त चर्चा में हैं, लेकिन अपनी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने डिफरेंट लुक को लेकर। दरअसल यह तस्वीर उनकी बेटी इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘फादर्स डे’ के मौके पर पोस्ट किया था, जिसके बाद से ऐक्टर के नए लुक की चर्चा हो रही है।
इस तस्वीर में लोगों का ध्यान जो चीज सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही है वह है आमिर खान की हेयरस्टाइल। आमिर ने ग्रे बालों के साथ स्पाइक वाला हेयरस्टाइल बना रखा है। आमिर का यह नया अंदाज फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है और लोग जमकर उनकी तारीफें कर रहे हैं।

इरा ने पापा के साथ अपनी यह तस्वीर पोस्ट करते हुए ‘हैपी फादर्स डे’ विश किया है। लोगों ने कॉमेंट करते हुए लिखा- तुम्हारे पापा बहुत कूल हैं तो किसी ने मजाक करते हुए कहा- आमिर खान इतने बूढ़े कब हो गए कि उनके बाल भी सफेद हो गए।
फादर्स डे (Father’s day 2020) के मौके पर दर्शकों के लिए पेश हैं आमिर खान का खास दिल को छू जाने वाला गाना ‘अकेले हम अकेले तुम’ (Akele Hum Akele Tum Full Video Song )। इस गाने को लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है। फादर्स डे के मौके पर आप भी मिस ना करें यह सॉन्ग।
मिशाल संग अपने रिलेशनशिप को लेकर बोलीं आमिर की बेटी इरा
आमिर खान की बेटी इरा खान इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वह म्युज़िशियन मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं और इसे लेकर काफी चर्चा में भी हैं। इरा ने इस बातचीत में अपने रिलेशनशिप को लेकर बातें कीं।
इरा खान बॉलिवुड के उन स्टार किड्स में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें वह फैन्स से शेयर किया करती हैं। कई बार अपने पोस्ट की वजह से खूब ट्रोल भी हुई हैं इरा। बता दें कि इरा अपने पापा की तह कैमरे के सामने नहीं बल्कि कैमरे के पीछे अपना टैलंट दिखाना चाहती हैं। उन्हें ऐक्टिंग से खास लगाव नहीं, लेकिन डायरेक्शन में उनकी जान बसती है।