Thursday , January 29 2026 6:34 PM
Home / Entertainment / Bollywood / नेपोटिज्म पर बोलीं दिवंगत ऐक्टर इंद्र कुमार की पत्नी, कहा- शाहरुख खान और करण जौहर ने काम के नाम पर दिया झूठा दिलासा

नेपोटिज्म पर बोलीं दिवंगत ऐक्टर इंद्र कुमार की पत्नी, कहा- शाहरुख खान और करण जौहर ने काम के नाम पर दिया झूठा दिलासा


इंद्र कुमार-पल्लवी सर्राफ और शाहरुख खान-करण जौहर
दिवंगत ऐक्टर इंद्र कुमार ने साल 90 के दशक में फिल्म मासूम से बॉलिवुड में डेब्यू किया था और कई फिल्मों कीं। इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरियल्स में भी काम किया था। उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी। ऐक्टर ने सलमान खान के साथ फिल्म वॉन्टेड में काम किया था। हाल ही में इंद्र कुमार की पत्नी ने सोशल मीडिया पर बताया कि कैसे उनके पति नेपोटिज्म का शिकार थे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बॉलिवुड में काम के नाम पर झूठा दिलासा दिया जाता है।
सभी कॉमेंट्स देखैंअपना कॉमेंट लिखेंइंद्र कुमार की पत्नी पल्लवी सर्राफ ने लिखा, ‘इन दिनों हर कोई नेपोटिज्म पर बात कर रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की तरह मेरे पति ने अपने दम पर फेम पाया था। वह 90 के दशक में पीक पर थे। उनके गुजरने से पहले मुझे याद है कि वह दो लोगों के पास काम के लिए गए थे। वह करण जौहर के पास गए थे, वहां मैं भी थी। सबकुछ मेरे सामने हुआ था। उन्होंने अपनी वैन के बाहर हमें 2 घंटे इंतजार कराया। इसके बाद उनकी मैनेजर गरिमा ने कहा कि करण जौहर बिजी हैं। लेकिन हमने इंतजार किया और वह बाहर आए कहा कि अभी कोई काम नहीं है, फिलहाल आप गरिमा के साथ संपर्क में रहें। इसके बाद मेरे पति ने अगले 15 दिन ऐसा किया लेकिन कोई काम नहीं हुआ।’

शाहरुख खान ने भी नहीं की मदद
पल्लवी सर्राफ ने आगे लिखा, ‘इंद्र कुमार ने फिल्म जीरो के सेट पर शाहरुख खान से मुलाकात की। उन्होंने भी ऐसा ही किया और अपने मैनेजर से मिलने को कहा। लेकिन बाद में शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ने उनसे काम के लिए संपर्क नहीं किया।’
नेपोटिज्म पर रोक लगनी चाहिए
पल्लवी सर्राफ ने बी-टाउन के दिग्गजों से पूछा कि टैलंटेड लोगों की मदद करना इतना मुश्किल क्यों है और वह किस बात से डरे हैं। आखिर में उन्होंने कहा कि नेपोटिज्म पर रोक लगनी चाहिए और सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।