उत्तर कोरिया के मामले में अमरीका के विशेष प्रतिनिधि का कहना है कि अमरीका उत्तर कोरिया के ताज़ा परमाणु परीक्षण के लिए उसके खिलाफ़ एकतरफ़ा कारर्वाई पर विचार कर रहा है.
विशेष प्रतिनिधि सुंग किम का कहना है कि अमरीका का यह कदम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से नए प्रतिबंधों की तैयारी के अलावा होगा.
किम ने जापान में अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक में ये बातें कही हैं.
उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ अमरीका कई दूसरी कार्रवाइयों पर भी विचार कर रहा है. इसमें वह जापान और दक्षिण कोरिया से सहयोग ले सकता है.
उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को अपना पांचवां परमाणु परीक्षण किया है. इसे अब तक का सबसे ताकतवर परीक्षण बताया जा रहा है.
इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियार विकसित करने में महत्वपूर्ण प्रगति कर ली है.
( साभार : बी बी सी )
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website