Wednesday , November 19 2025 11:01 AM
Home / Sports / ENG vs WI 2nd Test: स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने दिलाई इंग्लैंड को बड़ी बढ़त

ENG vs WI 2nd Test: स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने दिलाई इंग्लैंड को बड़ी बढ़त

पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने नई गेंद से 3-3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को पहली पारी में 287 रन पर आउट करके इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन रविवार को यहां 182 रन की बढ़त दिलाई। वेस्टइंडीज हालांकि इससे पहले फालोऑन बचाने में सफल रहा। उसकी तरफ से क्रेग ब्रैथवेट (75), शामार ब्रुक्स (68) और रोस्टन चेज (51) ने अर्धशतक जमाई।
अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 469 रन बनाकर समाप्त घोषित करने वाले इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में तेजी से रन बनाने के प्रयास में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 37 रन बनाए। अब उसकी कुल बढ़त 219 रन की हो गई है। स्टंप्स के समय बेन स्टोक्स 16 और कप्तान जो रूट 8 रन बनाकर खेल रहे थे।
इंग्लैंड ने जोस बटलर और स्टोक्स को पारी का आगाज करने के लिए भेजकर अपने इरादे साफ जता दिए थे कि वह अच्छी बढ़त हासिल करने के बाद सोमवार को वेस्टइंडीज को जल्द से जल्द बल्लेबाजी के लिए बुलाना चाहता है। केमार रोच (14 रन देकर दो) ने हालांकि बटलर (0) को अपने पहले ओवर में ही बोल्ड कर दिया।
इंग्लैंड के पास 219 रन की कुल बढ़त
ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 287 रन पर समेट दी और 182 रन की मजबूत बढ़त हासिल की। दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 37 रन बनाए और उसकी कुल बढ़त 219 रन की हो गई। चौथे दिन का खेल समाप्त होने के वक्त बेन स्टोक्स 16 और कप्तान जो रूट 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स छाए
पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने नई गेंद से 3-3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को पहली पारी में 287 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई। सैम करन ने 70 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि डोम बेस और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिया। वेस्टइंडीज हालांकि इससे पहले फालोऑन बचाने में सफल रहा।
केमार रोच ने दिए 2 झटके
विंडीज टीम के पेसर केमार रोच ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में शुरुआती 2 झटके दिए। रोच ने पारी के पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर जोस बटलर (0) को बोल्ड किया। इसके बाद पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर जैक क्राउली (11) को भी बोल्ड कर दिया और इंग्लैंड के शुरुआती 2 विकेट 17 के स्कोर तक गिर गए।
क्रेग ब्रैथवेट ने खेली 75 रन की पारी
विंडीज टीम के ओपनर क्रेग ब्रैथवेट ने 75 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 165 गेंदों का सामना किया और 8 चौके लगाए। वह 199 के टीम स्कोर पर बेन स्टोक्स का शिकार बने। स्टोक्स ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपका।
होप ने तोड़ी उम्मीद
शामार ब्रुक्स ने 68 रन का योगदान दिया
शामार ब्रुक्स ने 137 रन पर 68 रन की पारी खेली। उन्होंने पारी के 72वें ओवर (क्रिस वोक्स के) की पहली ही गेंद पर दौड़कर 2 रन पूरे किए और 96 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। वह टीम के 242 के स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। उन्होंने 11 चौके लगाए।
रोस्टन चेज की दमदार पारी, फॉलोऑन भी टाला
स्पिनर रोस्टन चेज ने 85 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। उन्होंने सैम करन के पारी के 94वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाया जिसके साथ विंडीज टीम ने फॉलोऑन को टाला। तब मेहमान टीम का स्कोर 8 विकेट पर 270 रन हो गया था। चेज ने अपनी पारी में 7 चौके लगाए। उन्हें क्रिस वोक्स ने LBW आउट किया और वह टीम के 287 के स्कोर पर 9वें विकेट के तौर पर आउट हुए।
क्रिस वोक्स ने 1 ही ओवर में दिए 2 झटके
पेसर क्रिस वोक्स ने पारी के 99वें ओवर में 2 विकेट झटके। उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद पर रोस्टन चेज (51) को LBW आउट किया। फिर अंतिम गेंद पर शेनन गैब्रियल (0) को बोल्ड कर विंडीज टीम की पहली पारी 287 रन पर सिमट गई।
पेसर रोच ने इसके बाद नए बल्लेबाज जैक क्राउली (11) की गिल्लियां भी बिखेरीं। इससे पहले इंग्लैंड की तरफ से ब्रॉड (66 रन देकर तीन) और वोक्स (42 रन देकर तीन) सबसे सफल गेंदबाज रहे। सैम करन ने दो जबकि स्टोक्स और डोम बेस ने 1-1 विकेट लिया।
वेस्टइंडीज टी-ब्रेक के समय चार विकेट पर 227 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन ब्रॉड ने नई गेंद से अपना पुराना रंग दिखाया तथा 10 रन के अंदर ब्रुक्स और पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की चार विकेट से जीत के नायक जर्मन ब्लैकवुड सहित तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज के खेमे में खलबली मचा दी। ब्रुक्स को उन्होंने पगबाधा आउट किया जबकि ब्लैकवुड को बोल्ड करके उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया।
ब्रॉड ने इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच को शून्य पर पविलियन भेजा। कप्तान जेसन होल्डर भी दो रन बनाकर वोक्स की गेंद पर स्लिप में जो रूट को कैच दे बैठे।
ऐसे समय में रोस्टन चेज ने करन पर दो चौके जड़कर स्कोर 270 रन के पार पहुंचाया और इस तरह से वेस्टइंडीज को फालोऑन से भी बचा दिया। चेज अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद वोक्स की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इसके लिए इंग्लैंड को डीआरएस का सहारा लेना पड़ा। ब्रुक्स ने 137 गेंदें खेलकर 11 चौके लगाए जबकि चेज 85 गेंदों की पारी में सात चौके शामिल रहे।
इससे पहले ओपनर क्रेग ब्रैथवेट ने स्टोक्स को वापस कैच थमाने से पूर्व नाइट वॉचमैन अल्जारी जोसफ (32) के साथ 54 और शाई होप (25) के साथ 53 रन की दो अर्धशतकीय साझेदारियां की। उन्होंने अपनी पारी में 165 गेंदें खेली तथा आठ चौके लगाए तीसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज बराबर करने के कवायद में है लेकिन पहले दो सत्र में वह अपेक्षित सफलताएं हासिल नहीं कर पाया।
पहले सत्र में वह केवल जोसफ को आउट कर पाया जिनका स्पिनर बेस की गेंद पर शॉर्ट लेग पर ओली पोप ने एक हाथ से कैच किया। सैम करन ने दूसरे सत्र के शुरू में ही ऑफ कटर पर होप को विकेट के पीछे कैच कराकर अपना दूसरा विकेट लिया। ब्रैथवेट अच्छी तरह से अपनी पारी आगे बढ़ा रहे थे लेकिन स्टोक्स की गेंद पर अपना विकेट गंवाया। वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन में पहला टेस्ट मैच चार विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है।