
परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम अमेरिका के दो F-15 विमानों ने ईरान के एक यात्री विमान को खतरनाक तरीके से सीरिया के हवाई क्षेत्र में घेर लिया। ईरान के महान एयर के पायलट को टक्कर के खतरे से बचने के लिए मजबूरन अपना रास्ता बदलना पड़ा। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया कि अगर यह टक्कर होती होती तो बड़ी संख्या में यात्री हताहत हो सकते थे। इस घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि यात्री विमान में सवार लोग फाइटर जेट देखकर दहशत में आ गए और चीखने चिल्लाने लगे।
ईरान ने शुरू में कहा था कि इजरायल का एक फाइटर जेट उसके यात्री विमान के पास आ गया था लेकिन बाद में पायलट के हवाले से कहा कि ये दो थे और खुद को अमेरिकी बता रहे थे। उधर, ईरान के इस आरोप पर अमेरिका के सेंट्रल कमांड ने कहा है कि उसके एफ-15 विमानों ने अपने अल तंफ एयरबेस की सुरक्षा के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरुप’ ईरान के यात्री विमान की जांच की थी।
ईरान ने अमेरिकी लड़ाकू विमान का वीडियो भी पोस्ट किया
अमेरिका ने कहा कि उसके फाइटर जेट महान एयर के विमान से 1 हजार मीटर की दूरी पर थे। अमेरिका ने कहा कि जब उसके विमानों ने पाया कि यह यात्री विमान है तो उन्होंने सुरक्षित दूरी बना ली। इस बीच ईरान ने कहा है कि उसके यात्री विमान के पायलट ने ही अमेरिकी फाइटर जेट के पायलटों को चेतावनी दी थी कि वे सुरक्षित दूरी बनाए रखें। इन लड़ाकू विमानों ने खुद को अमेरिकी बताया था। एजेंसी ने अमेरिकी लड़ाकू विमान का वीडियो भी पोस्ट किया है जो यात्री विमान की खिड़की से बनाया गया था।
ईरान का यह यात्री विमान तेहरान से बेरुत जा रहा था और सूत्रों के मुताबिक यह बेरुत में सुरक्षित तरीके से उतर गया है। ईरान ने कहा है कि इस घटना की जांच की जा रही है और ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सभी जरूरी कानूनी और राजनीतिक कार्रवाई की जाएगी। इजरायल और अमेरिका लंबे समय से आरोप लगाते रहे हैं कि महान एयर सीरिया और उसके बाह ईरान से जुड़े गुरिल्ला को हथियारों की सप्लाइ करती है। अमेरिका ने वर्ष 2011 में महान एयर पर प्रतिबंध लगा दिया था।
ऊंचाई बदलने से एक यात्री के सिर में चोट आई
ईरान ने कहा कि अचानक ऊंचाई बदलने से एक यात्री के सिर में चोट आई है और वह प्लेन की सतह पर लेट गया। बेरुत हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित उतर गए हैं और कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। यह यात्री विमान शुक्रवार को अल सुबह वापस तेहरान लौट आया है। इस घटना क बाद ईरान-अमेरिका के रिश्तों में तनाव और बढ़ गया है।
Um Airbus A310-300 (EP-MNF) da Mahan Air sofreu um incidente na tarde de hoje, em um voo entre Teerã, Irã, e Beirute, no Líbano.
— Portão 1 (@portaoum) July 23, 2020
Relatos dão conta de que dois caças F-15 israeleneses teriam interceptado a aeronave no espaço aéreo da Síria.
📺: @IRIBNews . pic.twitter.com/h512LoRKhq
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website