Sunday , February 1 2026 9:52 AM
Home / Sports / CPL : चलते मैच में क्रीज छोड़कर ऐसे भागे राशिद खान, जानें मामला

CPL : चलते मैच में क्रीज छोड़कर ऐसे भागे राशिद खान, जानें मामला


कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान बारबडोस ट्रिडेंट्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच रोचक मुकाबला खेला गया। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी बारबडोस के प्लेयर राशिद खान ने। दरअसल बल्लेबाजी करने आए राशिद ने क्रीज पर ऐसे हरकत की जिससे सभी हैरान हो गए। हुआ यूं कि सेंट किट्स की ओर से शेल्डन कॉट्रेल गेंदबाजी कर रहे थे। सामने तीन गेंदों पर आठ रन बनाकर राशिद खान खेल रहे थे। इस दौरान रनअप ले रहे कॉट्रेल के हाथ से गेंद निकल गई।

राशिद खान फौरन मौके को भांप गए। वह लूज बॉल पर बड़ा हिट लगाने के लिए बॉल की तरफ भागे। लेकिन बॉल की दिशा बिल्कुल ऊलट होने के कारण वह उस तक पहुंच नहीं भाए। हालांकि राशिद के उक्त प्रयास को कॉमेंटेटर ने खूब सराहा।