Sunday , February 1 2026 9:52 AM
Home / Video / फ्रांस राष्ट्रपति ने जर्मन चांसलर मर्केल का भारतीय स्टाइल में किया स्वागत,

फ्रांस राष्ट्रपति ने जर्मन चांसलर मर्केल का भारतीय स्टाइल में किया स्वागत,


कोरोना काल में काफी कुछ बदल गया है। बिना मास्क दो लोग एक साथ बात नहीं कर सकते और हाथ मिलाने का चलन भी खत्म होने लग गया है। अब हर कोई हाथ मिलाने की जगह दूर से ही नमस्ते के जरिए एक-दूसरे को अभिवादन कर रहे हैं। भारत ही नहीं विदेशी धरती में भी ‘नमस्ते का कल्चर’ बढ़ता जा रहा है। हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का नमस्ते करके स्वागत किया। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का नमस्ते करके स्वागत करते नजर आ रहे हैं।

वहीं एंजेला मर्केल ने भी जवाब में नमस्ते की। इस वीडियो को इंडियन डिप्लोमिसी ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि अब नमस्ते ही नया हेलो है। इससे पहले भी फ्रांस के राष्ट्रपति ने बुधवार को स्पेन के राजा और रानी का अभिवादन भी नमस्ते करके ही किया था। इमैनुएल ने नमस्ते के साथ दोनों का स्वागत किया था। इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 2 करोड़ 28 लाख 61 हजार 688 है तक पहुंच गया है जबकि करीब 8 लाख लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है।