
कैरेबियन प्रीमियर लीग के तहत ट्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम बारबाडोस ट्रिडेंट्स के बीच खेले गए मैच में ट्रिनबागो के कप्तान केरोन पोलार्ड ने आतिशी पारी खेलकर सबको चौका दिया। महज 17 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 41 रन बनाने वाले पोलार्ड ने दो छक्के लगाने के लिए केवल अपने एक ही हाथ का इस्तेमाल किया। पोलार्ड ने यह दोनों छक्के गेंदबाज के सिर के ऊपर से लगाए। देखें वीडियो-
बता दें कि त्रिनबागो ने पहले खेलते हुए लिंडल सिमंस के 21, कोलिन मुनरो के 50, ड्वेन ब्रावो के 54 तो पोलार्ड के 41 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 185 रन बनाए थे। जवाब में खेलते हुए बारबाडोस की टीम ने शुरुआत बेहद अच्छी की। खास तौर पर जानसन चालर्स ने 33 गेंदों पर 52 रन बनाकर खूब मनोरंजन किया। लेकिन जैसे ही वह आऊट हुए बारबाडोस की विकेट्स जल्दी गिरने लगी। जेसन होल्डर ने 34 रन जरूर बनाए लेकिन यह टीम के काम नहीं आए।
मैच में जीत हासिल करने के बाद कप्तान पोलार्ड ने कहा- यह एक अच्छी जीत थी। हमेशा और दिन में लगातार क्रिकेट खेलना चुनौती है। मुझे लगा कि आज हमने ऐसा किया। कॉलिन मुनरो ने हमें प्रेरणा दी। उसके बाद हम पैंतरेबाजी करने में सक्षम थे। हमें पता था कि यह बारबाडोस है। हमने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, चाल्र्स उस तरह की भूमिका निभाते हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं। उन्होंने हमे शांत कर दिया। सच पूछे तो हमने पावरप्ले के बाद खेल में वापस की।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website