
सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको किडनी की समस्या थी। वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। आदित्य की उम्र सिर्फ 35 साल थी।
किडनी फेल होने से गई जान
साल 2020 बॉलिवुड से कई बुरी खबरें लाया है। अब तक इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान और सुशांत सिंह राजपूत सहित कई लोगों की मौत की खबर आ चुकी है। इसी बीच आदित्य पौडवाल के निधन की खबर आई है। बॉलिवुड सिंगर और भजन गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। शनिवार सुबह उनके निधन की खबर आई। बताया जा रहा है कि उनकी किडनी फेल हो गई थीं।
शंकर महादेवन ने लिखा- तुम याद आओगे
सिंगर-कम्पोजर शंकर महादेवन ने लिखा, यह खबर सुनकर टूट गया हूं। हमारे प्यारे आदित्य पौडवाल अब नहीं रहे। कितने गजब के म्यूजिशन, गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर वाले प्यारे इंसान थे। हमने कई प्रॉजेक्ट्स पर साथ में काम किया था। मुझे इस पर यकीन नहीं हो रहा। परिवार के लिए प्रार्थनाएं। लव यू आदित्य, तुम याद आओगे।
लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में दर्ज है नाम
आदित्य म्यूजिशन थे। उनका नाम भारत के सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक के रूप में ‘लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स’ में दर्ज है। आदित्य ने अपनी मां अनुराधा पौडवाल के साथ भजन भी गाए हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website