Friday , March 14 2025 8:03 AM
Home / Off- Beat / हो रही थी 100 मीटर की Race, बिल्ली दौड़ते हुए आई और कर दिया खेल

हो रही थी 100 मीटर की Race, बिल्ली दौड़ते हुए आई और कर दिया खेल


कहां से आई थी कहां को जाएगी : इंटरनेट पर बिल्लियों की क्यूटनेस से जुड़े खूब सारे वीडियोज मौजूद हैं। लेकिन ताजा वीडियो थोड़ा अलग है। मामला तुर्की के इस्तांबुल शहर का है, जहां 100 मीटर की रेस हो रही थी। हुआ ये है कि दौड़ खत्म होने वाली थी और सभी रेसर फिनिश लाइन को पार करने वाले थे। तभी अचानाक से एक बिल्ली कहीं से दौड़ती हुई आई और रनिंग ट्रैक के एक तरफ से दूसरी तरफ निकल गई। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद से बिल्ली सोशल मीडिया पर छा गई है।
‘बिल्ली रास्ता पार कर गई’ : इस वीडियो को टर्किश एथलेटिक्स फेडरेशन ने शेयर किया हैं। वीडियो 13 सितंबर को आयोजित ‘बाल्कन U20 पुरुष एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का है, जिसमें आप रनिंग ट्रैक पर बिल्ली को फिनिश लाइन क्रॉश करते देख सकते हैं।
क्या है वीडियो में? : वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिल्ली को देखने के बाद पार्टिसिपेंट्स कैसे उससे बचते हुए फिनिश लाइन को पार करने की कोशिश करते हैं। वैसे बिल्ली रास्ते में कहीं रूकती नहीं है और झट से ट्रैक के दूसरी पार हो जाती है। जब लोगों की नजर बिल्ली पर पड़ती है तो सब शॉक्ड रह जाते हैं।