Add New
इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर ना सिर्फ बेहतरीन गेंदबाज हैं बल्कि उनकी फील्डिंग के भी लोग कायल हैं। ऐसी ही शानदार फील्डिंग का नजारा उन्होंने अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में दिखाया जब मुंबई के ईशान किशन का कैच बाउंड्री के पास लपका, वह भी एक हाथ से।
आपकी बचत बताएगी आप कितने कूल हैं
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे आर्चर ने ईशान किशन का कैच शानदार अंदाज में लपका, जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ी और अधिकारी भी हैरान रह गए।
पारी के 11वें ओवर में कार्तिक त्यागी ने ईशान किशन को शिकार बनाया जिन्हें जोफ्रा आर्चर ने लपका। त्यागी की शॉर्ट बॉल जो बाहर की तरफ जा रही थी, उसे थर्ड मैन की तरफ किशन ने खेला लेकिन आर्चर ने ना सिर्फ बाउंड्री रोकी बल्कि एक हाथ से लपककर उनकी पारी का अंत कर दिया। किशन ने 36 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
This was an unbelievable catch by #archer ! #IPL #MIvsRR pic.twitter.com/OGDUEHSRoY
— Harsh Goenka (@hvgoenka) October 25, 2020
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website