
हॉलीवुड एक्ट्रेस अमांडा होल्डन अपने प्रोफैशन से ज्यादा अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते दिन एक्ट्रेस को लंदन के ग्लोबल स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया, जहां हसीना का बेहद स्टनिंग लुक देखने को मिला। अब इन तस्वीरों को लेकर एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। आईए डालते हैं एक नजर अमांडा की इन तस्वीरों पर…
लुक की बात करें तो इस दौरान 49 की एक्ट्रेस ओवरऑल लुक में जबरदस्त दिखाई दे रही हैं।
ब्लू कलर के साटिन ब्लाउज को एक अमांडा ने ब्लैक पैंट और ओपर कोट के साथ टीम-अप किया हुआ है। साथ ही ब्लैक कलर की बैली पहनी हुई है और हाथ में पर्स कैरी किया हुआ है।
चेहरे पर ब्लैक गॉग्लस और ओपन हेयर्स एक्ट्रेस के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। लुक को कम्पलीट करते हुए एक्ट्रेस मीडिया के सामने जबरदस्त पोज दे रही हैं।
वर्कफ्रंट पर, एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 2014 में फिल्म Pudsey the Dog: The Movie में देखा गया था। वहीं साल 2019 में अमांडा टीवी शो Britain’s Got Talent: The Champions में जज के तौर पर नजर आईं थीं।
Home / Entertainment / स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुईं 49 की अमांडा होल्डन, ओवरऑल लुक में जबरदस्त दिखीं एक्ट्रेस
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website