
लॉस एंजल्स: पूर्व मिस यूनीवर्स एलीशिया मकाडो ने अमरीका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प पर पलटवार करते हुए उन्हें ‘रूखा’ और ‘आक्रामक’ बताया है।
बता दें कि ट्रम्प ने एलीशिया का अपमान करते हुए उन्हें मिस हाऊसकीपिंग और मिस पिग्गी कहा था। एलीशिया ने कहा कि 1996 में मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता जीतने के कुछ समय बाद जब वह मोटी हो गई थीं तब ट्रम्प ने उनके खिलाफ ये अपमानजनक टिप्पणियां की थीं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website