
न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मोनगानुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह की जुबान फिसल गई। पाकिस्तान ने मैच के दौरान अच्छी शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड के शुरुआती दो विकेट 13 रन के अंदर ही निकाल लिए थे लेकिन इसके बाद केन विलियमसन और रोस टेलर दीवार बनकर खड़े हो गए। टेलर के बाद आए हैनरी निकोल्स ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को खूब परेशान किया। इसी दौरान यासिर शाह भी विकेट न मिलने से झल्ला गए और निकोल्स पर टिप्पणी कर बैठे।
यासिर ने जब यह टिप्पणी की थी तब न्यूजीलैंड की टीम अपना 77वां ओवर खेल रही थी। यासिर शाह जिन्होंने मैच के दौरान 16 ओवर गेंदबाजी की, विकेट रहित रहे।
बहरहाल 77वें ओवर में निकोल्स ने एक गेंद पर कट शॉट मारने की कोशिश की जिसमें वह सफल नहीं हो पाए। तभी हताश यासिर ने टिप्पणी कर दी- आऊट हो जा भूतनी के…
उक्त घटनाक्रम की वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, वायरल हो गई। यासिर शाह के रवैये को लेकर क्रिकेट फैंस ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दीं। कइयों ने कहा- पाकिस्तानी प्लेयर को ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी।
बहरहाल, टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड की टीम ने कप्तान केन विलियमसन के 94 रनों की बदौलत तीन विकेट खोकर 223 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही थी। लेकिन विलियमसन ने पहले रोस टेलर 70 और फिर हेनरी निकोल् स के साथ साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।
OUT hoja Bhootni kay 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 Yasir larky pic.twitter.com/2JSUc8W9uw
— ... (@7Strang_er18) December 26, 2020
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website